फुटपाथ की मौत
फुटपाथ की मौत
फुटपाथ पर सोते हो
साँप-बिच्छु से डर नहीं लगता
साहिब हम भिखारियों
की किस्मत में
मौत भूख से तड़पकर
ही होना लिखा है।
मौसम अनुकूल और
सहूलियत है जब तक
कुछ दयालु दे जिन्दा रख रहे
जब कड़ाके की सर्दी,
झुलसाती गर्मी
और भारी वर्षा होगी।
पेट भूखा और सड़कें सूनी होगी
मौत आ लोरी गा सुला देगी।