STORYMIRROR

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Tragedy Inspirational

4  

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Tragedy Inspirational

कोरोना काल

कोरोना काल

1 min
340

एक अटल और परम सत्य है कि दया धर्म का मूल है।

धर्म के नाम पर द्वेष रखना हिंसा करना हमारी भूल है।


जब संसार में कोई बीमारी या प्राकृतिक आपदा आए।

वह कोई धर्म और जाति न देखे, सब पर विपदा आए।


हे ईश्वर, इस संसार पर दया करो इस कोरोना काल में।

ना जाने कितने लोगों की जानें गईं हैं इन दो साल में।


यह कैसा अनदेखा अनजाना शत्रु हम सब पर भारी है।

इस कीटाणु की हर तरह की दवाई से पुरानी यारी है।


कोई दवा कोई टीका भी इस पर असर नहीं कर रहे हैं।

दवा खाकर टीका लगवाकर भी बहुत लोग मर रहे हैं।


बस मेरे भगवान अपने संसार पर कुछ दया दिखाओ।

यह संकट हम पर आया है, इसको हमसे दूर भगाओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama