STORYMIRROR

Sarita Dikshit

Drama Inspirational Others

4  

Sarita Dikshit

Drama Inspirational Others

कन्यादान

कन्यादान

1 min
409

लो किया अभी से जुदा मुझे

जैसे काया से प्राण किया

क्या जिया नहीं तड़पी बाबा

जब मेरा कन्यादान किया


जिस गोद में बचपन खेला था

वह गोद है तर अश्रु जल से

जो हाथ थे झूलों का मेला

है संशय मय भावी कल से

क्या भार नहीं सह सके मेरी

पल भर में अलग पहचान किया

क्या जिया नहीं तड़पी बाबा

जब मेरा कन्यादान किया


क्या जुदा ही होने को बेटी

बाबुल के घर में पलती है?

एक दिन ये पराया घर होगा

बेटी के मन को खलती है

बाबुल के बगिया की गुंचा

कितने नाजों से बड़ा किया

क्या जिया नहीं तड़पी बाबा

जब मेरा कन्यादान किया


कितने वचनों में बांध मुझे

कर्तव्य का उनको नाम मिला

मुझसे ही तुम्हारी गरिमा थी

फिर क्यों ऐसा इनाम मिला

बिन तेरे हर एक पल होगा

जैसे कि ज्योति बिन अंखियां 

क्या जिया नहीं तड़पी बाबा

जब मेरा कन्यादान किया


मैं खुशबू हूं तुम पुष्प मेरे

तुम बिन कैसे मैं महकूंगी

तुम मुक्त गगन मैं खग निर्भय

कैसे तुम बिन मैं चहकूंगी 

कई जन्म से तुमसे नाता है 

तू मेरा जनक मैं तेरी सिया 

क्या जिया नहीं तड़पी बाबा

जब मेरा कन्यादान किया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama