ख्वाब तो ख्वाब हैं
ख्वाब तो ख्वाब हैं
ख्वाब तो ख्वाब हैं
हकीकत कुछ और है
हम कद्र करें क्यूं ना
हम भी तो नहीं गैर है !
ख्वाब तो चोचले होते हैं
जवां तो हौसले होते हैं
पहचान हो जब लाजवाब
मकान भी घोसले होते हैं !
मन बना लिया जैसे
तुम भी ठहर जाओगे
कभी उदास हो कर भी
मुझे ना भूल पाओगे !!
