STORYMIRROR

Shailendra Kumar Shukla, FRSC

Action Inspirational

3  

Shailendra Kumar Shukla, FRSC

Action Inspirational

रणछोर नहीं रणवीर हूँ

रणछोर नहीं रणवीर हूँ

1 min
172

रणछोर नहीं रणवीर हूँ मैं

अपनो की तकदीर हूँ मैं

दुश्मन आये या दोस्त भगाये 

ना कायर, पर गंभीर हूँ मैं!


भागते तो वो शहजादे हैं 

चम्मच सोने की मुंह जिसके 

हम तो ऐसे योद्धा ठहरे 

जन जन की जागीर हूँ मैं!


कोई कितना ताकतवर हो 

हम पास नहीं आने देंगे 

जब तक जीवन की आस मुझे 

हर सांस की तहरीर हूँ मैं!


ये सच है साथ ना तू देगा 

संसार की ऐसी रीति बनी 

देखो सब मिलकर ये लीला 

अपने देश की तस्वीर हूँ मैं !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action