"जवान करता काम "।
"जवान करता काम "।
सरहद की हिफाजत कर, ऊंचा करता नाम।
तत्पर रह मर मिटने को,जवान करता काम।
जवान करता काम,वतन की लाज बचाता।
उग्रवाद सब नष्ट कर,अमन चैन सुख कराता।
कह "जय" बाढ़ अकाल, भूकंप में करे मदद।
सदा रहता मुस्तैद, बचाता शत्रु से सरहद।
