"मां के हाथ का खाना भूल गए सब।
"मां के हाथ का खाना भूल गए सब।
अब तो सब ने मां के हाथ खाना छोड़ दिया,
रेस्टोरेंट के खानों से नाता जोड़ दिया।
अपने ही हाथों मानवी ने अपना स्वास्थ्य खो दिया,
अपने स्वास्थ्य की डोर को डॉक्टर को सौंप दिया।
अपने ही हाथों से अपना पाचन तंत्र बिगाड़ दिया,
जंक फूड ख़ा के उसने मोटापा बढ़ा दिया।
अस्पताल में भर्ती होने जैसा अपना शरीर बिगाड़ दिया,
अपने ही हाथों उसने अपना स्वास्थ्य खराब कर दिया।
अपने ही हाथों पचास रोगों को बुलाकर अपने शरीर को रोगी कर दिया,
मां के हाथ का खाना भूलकर, उसने अपने शरीर को खराब कर दिया।
पित्जा बर्गर हॉट डॉग खाकर रोगों को न्योता दे दिया,
और अपनी तंदुरुस्ती के साथ खिलवाड़ कर दिया।
