उन दिनों की बात है
उन दिनों की बात है
1 min
5
ये उन दिनों की बात है,जब मैं छोटी थी,
मानो मायूसी हमसे कोसों दूर रहती थी।
छोटी छोटी बातों में खुश रहा करते थे,
आधा आधा बांटकर हम खाया करते थे।
उन दिनों साथ में बहुत मोज मस्ती करते थे,
दिल की बात सुनते थे,बेफिक्र रहा करते थे।
जेब खाली थी पर खुशियों से ज्यादा अमीर थे,
कुछ नही था हमारे पास दिल से हम रईस थे।
मानो असल में जिंदगी तो हम तब जीते थे,
दोस्तो के साथ मानो जन्नत मे रहा करते थे।
