STORYMIRROR

Meenaz Vasaya. "મૌસમી"

Others

4  

Meenaz Vasaya. "મૌસમી"

Others

उन दिनों की बात है

उन दिनों की बात है

1 min
5

ये उन दिनों की बात है,जब मैं छोटी थी,

मानो मायूसी हमसे कोसों दूर रहती थी।

छोटी छोटी बातों में खुश रहा करते थे,

आधा आधा बांटकर हम खाया करते थे।

उन दिनों साथ में बहुत मोज मस्ती करते थे,

दिल की बात सुनते थे,बेफिक्र रहा करते थे।

जेब खाली थी पर खुशियों से ज्यादा अमीर थे,

कुछ नही था हमारे पास दिल से हम रईस थे।

मानो असल में जिंदगी तो हम तब जीते थे,

दोस्तो के साथ मानो जन्नत मे रहा करते थे।



Rate this content
Log in