STORYMIRROR

Meenaz Vasaya. "મૌસમી"

Romance

4  

Meenaz Vasaya. "મૌસમી"

Romance

सहारा मिलता है

सहारा मिलता है

1 min
261


हर लम्हा मेरा महके जिंदगी में होने से तेरे,

तूने दिए जलाए दिल में प्यार के, दूर हुए अंधेरे।

तुम पतझड में भी महकता गुलशन हो मेरा,

तुम्ही से रोशन मेरा सांज और सवेरा।

मुस्कान से तेरी इंद्रधनुष को भी रंग मिला,

मेरी जिंदगी भी रंगीन हो गई जब तूने थामा हाथ मेरा।

तू साथ होता है तो खुशियों का मंजर मेरे पास होता है,

तेरे होने से मिलता है मुझे जीने का सहारा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance