"तुम्हारा साथ "
"तुम्हारा साथ "


अकेले चलना मुश्किल है ,
मुझे अपना बना लो तुम !
सफर कट जाएगा मेरा ,
मुझे यदि साथ देदो तुम !!
चलेंगे साथ जब मिलकर,
डगर आसान हो जाए !
सहारा बनके रहना हैं ,
सफर आसान हो जाए !!
तुम्हारे बिन अधूरे हम ,
अधूरी चाहतें होगीं !
ना मंजिल का पता होगा ,
ना उनकी आहटें होगीं !!
भटकना मैं ना चाहूँगा ,
मुझे मंजिल दिखा दो तुम !
सफर कट जाएगा मेरा ,
मुझे यदि साथ देदो तुम !!
==================
डॉ लक्ष्मण झा परिमल
साउंड हैल्थ क्लीनिक
एस 0 पी 0 कॉलेज रोड
दुमका
झारखंड
28.04.2024