जरूरी बात कहनी है..
जरूरी बात कहनी है..


जरूरी बात कहनी है कहां हो तुम चले आओ
हमेशा याद करती हूं, कोई भी काम हो चाहे
तुम्हें आवाज देती हूं, तुम्हें वापिस बुलाती हूं
जरूरी बात कहनी है,....
गैरों को तुम अपना हमनवा बनाते हो
मिलकर उनसे अपने हाल ए दिल बताते हो
सिसकियों को मेरी भी तुम सुन लो
जरूरी बात कहनी है,....