STORYMIRROR

Rajkanwar Verma

Romance

3  

Rajkanwar Verma

Romance

"प्यार के खूबसूरत लम्हें" Rajkanwar Verma

"प्यार के खूबसूरत लम्हें" Rajkanwar Verma

1 min
160

प्यार एक खूबसूरत लम्हा होता हैं,
जिसे हर कोई जीना चाहता है,
लेकिन प्यार करने वाले शख्स के हिस्से में आती हैं सिर्फ़ तनहाई...

जब तुम्हें एक नज़र देखा, 

मैंने दिल तुम से लगा लिया,

जानते थे मिलेगी तोहफ़े में जुदाई,

फिर भी तुम्हें अपना बना लिया,


सोचा था तुम्हारे साथ एक नई दुनियां बसाएंगे,

पता नहीं था ये सपने तो सिर्फ़ सपने ही बन जाएंगे,

तुम्हारी हर बात पर ऐतबार हैं मुझे,

पर अब बेपनाह प्यार नहीं कर पाएंगे,


सोचते हैं क्यों तुम से इतनी चाहत हुई मुझे,

कि दिल अब कहीं लगता ही नहीं,

एक तुम हो जिसे मेरी इस हालत की,

कोई खैर–खबर या पता ही नहीं,


कुछ कमी गर रह गई थी मेरी चाहत में,

तो सिर्फ़ एक बार मुझे बताया तो होता,

तुम्हारे लिए तो मेरी जान भी हाज़िर थी,

इस क़दर अपने दिल के राज को छुपाया तो ना होता,


तुम बहुत खुश हो मुझ से दूर रह कर,

अब ऐसा एहसास मुझे होने लगा हैं,

तुम से बात किए बिना रहने की आदत नहीं थी,

पर अब मन अकेले में ही लगने लगा हैं,


तुम से एक छोटी सी बात कहनी थी मुझे,

जितने लम्हें मैंने तुम्हारे साथ बिताए,

वो लम्हें अब हर पल मुझे याद आयेंगे,

पता नहीं था ये प्यार के लम्हें....



प्यार के सिर्फ़ खूबसूरत लम्हें बनकर ही रह जायेंगे,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance