"तेरी यादों के सहारे"
"तेरी यादों के सहारे"
बहुत प्यार हैं हमें तुम से,
पर दूर रहना मजबूरी हैं कसम से,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे...
हर पल तुम्हें देखने को तरसती हैं आँखें,
और तड़पता हैं दिल गले से लगाने को,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे...
मुस्कुराकर छोड़ दिया तुम्हें,
किसी ओर का दामन थाम लेने को,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे...
दिल इतना कठोर नहीं हैं हमारा,
लेकिन तेरी ख़ुशी में खुश हो लेंगे,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे...
दिल तो चाहता हैं एक पल भी दूर ना जाने दूं,
लेकिन तेरी ख़ुशी के खातिर ये भी कर लेंगे,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे...
ना जाने कैसे तुम से इतना प्यार हो गया,
अब दूर रहना हमारा दुश्वार हो गया,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे...
राज बहुत सारे हैं दिल में हमारे,
सोचा था एक रोज सिर्फ़ तुम से ही कहेंगे,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे….
वक्त ना जाने किस रफ़्तार से चलता गया,
धीरे – धीरे तू मुझ से कैसे दूर होता गया,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे...
कभी तुम्हें याद आए हमारी तो मायूस ना होना,
अपने दिल पर हाथ रखकर महसूस हमें करना,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे...
तुम्हारी ज़िन्दगी में आया कभी कोई ग़म,
तो रब से तुम्हारी ख़ुशी की फ़रियाद करेंगे हम,
हम तो फिर भी तेरी यादों के सहारे जी लेंगे...

