STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Tragedy

4  

V. Aaradhyaa

Tragedy

कुछ लोग मौकापरस्त से

कुछ लोग मौकापरस्त से

1 min
338

ना जाने कितने ही अंजान चेहरे मिलते हैं,

उनमें से कितने हैं जो ताउम्र साथ चलते है !


कुछ शक्ल से सुंदर पर मौकापरस्त होते है,

जिस्म की तपिश बुझाकर बस आगे बढ़ते हैं !


कुछ अक्ल के मंद पर दिल के समुद्र होते हैं,

पर ऐसे भोले लोग बेहद नामचीन मिलते हैं !


कुछ मन के कपटी पर बाहर रंग बदलते हैं,

अपने स्वार्थसिद्धि के लिए कुछ क़र गुजरते हैं !


कुछ तो ऐसे कि ज़माने भर की खबर रखते हैं,

पर अक्सर अपने ही घर का पता भूल जाते हैं !


कुछ बहुत दूर रहकर भी दिलों में ही बसते हैं,

तो कुछ साथ रहकर भी आपस में दूर रहते हैं !


किस पे करें यकीं कि कुछ लोग सिरफिरे से हैं, 

मौका मिलते ही जी भर क़र जहर उगलते हैं !


कुछ तो बेहद मस्त और बिंदास मनचले से हैं,

वो कहते हैं, लोगों का क्या वो तो कहते रहते हैं !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy