सर्वधर्म समभाव
सर्वधर्म समभाव
सभी धर्म का करो सम्मान
सभी का उद्देश्य एक समान
जात-पात से ऊपर उठकर
इंसानियत का धर्म निभाओ
प्रेम ,शांति,एकता हो देश मे
बहू बेटियां सुरक्षित हो हर वेष में
सभी को हो, कर्तव्य, अधिकारों का ज्ञान
सभी धर्म का करो सम्मान
शिक्षा से ना हो कोई वंचित
भाषा बोली का हो सम्मान
सभी भाषा संस्कृति का हो बढ़ावा
सभी धर्मों का करो सम्मान
विश्व गुरु हम कहलाते
वासुदेव कुटुंब का भाव अपनाते
सब मिलकर गीत गाते
मजहब नहीं सिखाता
आपस में बैर करना
सर्वधर्म समभाव अपनाते
