पितरों को नमन
पितरों को नमन


सनातन संस्कृति हमें सिखाती
करो पितरों को नमन
जिनके आशीर्वाद दुआओं से
खिलता जीवन का चमन
बनाओ पसंद का भोग
बाटो गरीबों को रोज
जरूरत की चीज जरूरतमंदों को दो दान
दान दक्षिणा दो पंडितों को
जीव जंतुओं कि करो रक्षा
सनातन संस्कृति हमें सिखाती
करो पितरों को नमन
अपनों का करो मान सम्मान
16 दिन मेहमान बन आए
आपाधापी के जीवन से समय निकालो
जोड़ो धर्म-कर्म से अपनी पीढ़ी
करो परंपराओं का निर्वाह
देख पूर्वज खुश हो जातो है।
हमें फलने फूलने का आशीर्वाद दे जाते हैं।
सनातन संस्कृति हमें सिखाती
करो पितरों को नमन
जाने अनजाने गलती हो जाती
पितृपक्ष में मांगो उनसे माफी
जो पास रहते हैं उनसे ना बनाओ धूरी
बार बार यही कहते है ।
बड़ों का करो मान सम्मान
सनातन संस्कृति हमें सिखाती
पितरों को करो नमन