अतीत के पन्ने
अतीत के पन्ने
कभी गुजरो इधर से तो पढ़ लेना,
अपने लिखे वो अतीत के पन्ने,
जो कर रहें तुम्हारा ही इंतज़ार,
कभी तो आओगे, पढ़ोगे तुम,
अपना ही लिखा इतिहास,
फिर करना चर्चा अपनों से,
जो कर ले तुम्हारा अनुसरण,
वो भी लिखे अपना इतिहास,
बन जाए अतीत के पन्ने,
चलता रहें यहीं सिलसिला
पीढ़ी दर पीढ़ी बन जाए इतिहास....
