STORYMIRROR

Prerna Sharma

Abstract

4  

Prerna Sharma

Abstract

कोविड-19

कोविड-19

1 min
194

 कोविड आया तबाही लाया

 आंखों में सब के आंसू लाया

 जिंदगी और मौत की बरसात लाया


 हर जीव प्राणी पछताते हैं

 जीवन से हाथ धो जाते हैं

 धीरे धीरे चली समय की चाल

 हो रहा है सबका बुरा हाल


 बच्चों में अब नहीं शिक्षा का डर

 दिन रात चिपके रहते हैं मोबाइल पर

 कोविड को ले कर केवल मन में है डर

 कोई नहीं करता दिल से केयर 


 टीचर ऑनलाइन पर पढ़ाते हैं

 फिर भी बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं

 कहां है मास्क कहां दस्ताना

 सभी का है हर जगह आना जाना

ना कोई किसी की मदद कर सकता है

 

ना कोई किसी की मदद ले सकता है

 यही है जीवन का पूरा ज्ञान

 कभी ना करो किसी का भी अपमान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract