भारत के वीर
भारत के वीर
भारत के वीर जवानों को, वीरों के बलिदानों को
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम
ममता के आंचल में पलता है, फिर मैदानों में धावक बनता है
कठोर परिश्रम करके, अपने लक्ष्य को पूरा करता है,
सूरज की आग में रहकर, एक वीर सिपाही बनता है
भारत मां का लाल बनकर, दुश्मनों को हलाल करता हैं
देश का अंगरक्षक बनकर, जंग में जीत का पतंगा लहराता है
भारत के वीर जवानों को, वीरों के बलिदानों को
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।
जय हिंद
