STORYMIRROR

Jaypoorna Vishwakarma

Inspirational

4  

Jaypoorna Vishwakarma

Inspirational

एक और एक ग्यारह

एक और एक ग्यारह

1 min
356

एक और एक ग्यारह

ग्यारह और एक 

मिलकर हो गये बारह

जीवन के साथ गांठ में 

सब चले मिल - जुल कर 

तो हर मुश्किल आसान


मिलकर साथ करे जो 

काम सभी तो छू ले आसमान

बड़े से बड़े काम को जो 

एक न कर पाये 

मिलते ही ग्यारह बने 

हर काम आसान


एक छोटी सी चींटी 

अकेले वजह न उठा पाती है

मिलकर साथी संग 

पर्वत को हिला देती है 

एकता के बल का है 

एक अलग पहचान

 

मिल जाए साथ जहां सब

वहां हर काम आसान 

पेड़ का एक पत्ता जहां 

छाया न दे पाता है 

वहीं हजार पत्ता से 

एक घर बन जाता है

 

एक के अकेले होने से 

हो न सके कोई काम 

एक और एक ग्यारह 

मिल जाए तो 

हो जाए हर काम आसान।   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational