STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Inspirational

मौके की तलाश में

मौके की तलाश में

1 min
284

मुझमें भी प्रतिभा है, मैं भी मेधावी हूँ।

मैं भी दुनिया को कुछ खास दे सकता हूँ।

मुझमें भी मानवता है,

मैं अन्य लोगों की तरह क्रूर और कटरपंथ नहीं।


मुझे पहचानो ,मुझे खुद को तराशने का

बस एक मौका दे दो,  मेरे पंखों को मत काटो,

मुझे भी नील गगन में विचरण करने दो,  मुझे भी उड़ने दो।


मैं भी नोबेल, मैग्सेसे, पुलितजर,

बाफटा और न जाने कितने विज्ञान,

साहित्य पत्रकारिता की तमगे और

पुरस्कार अपने योग्यता से पा सकता हूँ।

मुझे खुद के हवाले छोड़ दो,


मैं खुद का पहचान पा सकते हूँ।

मेरे हाथ में असला, बारूद, बंदूक नहीं,

कलमें, किताबें और कापियां थमाओ तुम।

मिटाएंगे आतंक की तस्वीर,

लिखेंगे मेहनत से खुद की तकदीर।


दिखा देंगे दुनिया को की रेगिस्तान में 

अब भी बचा नखलिसतान है,

हैवानियत की गर्त में बचा अब भी

इंसानियत की कुछ दिल छु जाने वाली दास्तन है।

मेरी आवाज़ सुनो, मुझे पहचानो,

मुझे निखरने का एक मौका देकर बिखरने से बचा लो।


मुझे बस एक मौका दे दो, खुद को संवारने और

हमवतन, हमसफ़र को संवारने का।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational