STORYMIRROR

Jaypoorna Vishwakarma

Tragedy

3  

Jaypoorna Vishwakarma

Tragedy

सीता की अग्नि परीक्षा कब तक

सीता की अग्नि परीक्षा कब तक

1 min
446

आदर्शों के मापदंड 

तेरे सर है आज तलक

सीता की ये अग्नि परीक्षा

 आखिर होगी कब तक


राग रंग परिवेश धरा का

 बदल गये रंगीन हलक

न बदली बस तेरी हालत

 तेरा बोझा जस का तस


मात पिता कुल तुझसे कहते 

भाई कहता मेरी पलक

मात भात की चढ़ी कढ़ाई

ससुराल स्वाद दे रही धमक


बाल बांध लो लोग कहेंगे

रहती हरदम चढ़ी सनक

सास ससुर सम्मान पति का

उनको न हो कोई कसक


छोड़ के जाती अपना आंगन

सपने की ले स्याह झलक

घूंघट तेरा तुझसे कहता

क्यो भीगी है तेरी पलक


आन बान सम्मान तेरे से

मर्यादा की तू ही जनक

नारी जिंदगी तेरी तुझको

हर रोज है देती एक सबक


आखिर कब तक जुल्म की

अग्नि में नारी जलती रहेगी

सीता की ये अग्नि परीक्षा

आखिर कब तक चलती रहेगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy