STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Tragedy

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Tragedy

कब करेगा तु सपना पुरा

कब करेगा तु सपना पुरा

1 min
443

तेरे बिना मेरा जिवन अधूरा,

 श्याम कब करेगा तु सपना पुरा।

तुझे मीले बिना चैन न आवे,

रात को मोहे निंदीया न आवे।


छोड दे बिरहा की आगमें जलाना,

श्याम कब करेगा तु सपना पुरा।

आजा आजा मेरे श्याम सुंदरवा,

तु मेरा प्रियतम, तु मेरा पियरवा।


प्यार की प्यासी प्यास बुझाना,

श्याम कब करेगा तु सपना पुरा।

में हुं तेरे प्यार में पागल,

मेरे दिल में मच गई हलचल।


बहुत तडडपी अब न तड़पाना,

श्याम कब करेगा तू सपना पुरा।

जनमो जनम की दासी हूँ तेरी,

सांवरीया सूरत दिखा दे तेरी।


"मुरली" की मीठी तानें सुनाना,

श्याम कब करेगा तू सपना पूरा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance