STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Tragedy

4  

Sudhir Srivastava

Tragedy

कर्तव्य पाठ

कर्तव्य पाठ

1 min
292

बच्चा है फिर भी

बच्चे का भविष्य पीठ पर लादे

अपना कर्तव्य निभाने का

भरपूर प्रयास कर रहा है,

पर ऐसा नहीं है कि बच्चा खुशी से

ये सब कर रहा है,

वो बेबसी में अपना और अपने भाई का

बोझ पीठ पर लादे

किसी तरह जी रहा है।

समाज, सरकार को ही नहीं

संसार के रहनुमाओं, समाज सेवियों को

आइना दिखा रहा है,

हम सबकी असंवेदनशीलता को

सरेआम मुँह चिढ़ा रहा है।

जैसे भी हो जी तो रहा है

अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है,

हमें शर्मिंदा नहीं कर रहा है

हमारे मर चुके जमीर को जगा रहा है

मुर्दों को जगाने की कोशिश कर

हमें अपने कर्तव्य का पाठ पढ़ा रहा है

खुद जीने का हौसला कर रहा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy