प्रेरणा
प्रेरणा
क्या कभी ऐसा हुआ है
पता होते हुए भी यह गलत है वो गलती हुई है
क्या कभी अनजाने किसी दुखाया है
ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ होगा
बगैर किसी हेतु से चिजे हो जाती है
महत्वपूर्ण होता है कि किस तरह से
चीजों को संभाला जाता है
या तो सब कुछ संवर जाता है
या फिर सब कुछ खत्म हो जाता है
अब निर्भर हम पर करता है
या तो कोई समर्थक बने
या खुद का ही नुकसान कर दे
जब ऐसा होता है तब हम खुद जिम्मेदार होते हैं।
