छोटी है जिंदगी
छोटी है जिंदगी
छोटी है जिंदगी
क्योंकि, हम मौत का इंतजार नहीं करते
पर
छोटी सी जिंदगी को समझना है बात बहुत बड़ी
खुशहाल जिंदगी से जुड़ी है हर रिश्ते की कड़ी
हिसाब है जिंदगी, पढ़ो तो किताब है जिंदगी
रोज एक पन्ना जुड़ता है
जिस का नया फसाना होता है
जोर से हँस देती हूँ तभी तो खुशनुमा है ये मेरी छोटी सी जिंदगी
जिंदगी के लिए एक खास सलीका रखना
हर रिश्ते को निभाने का
टूटे को सजाने का, रूठे को मनाने का तरीका रखना
मैं ही क्यूँ ? वो क्युँ नहीं ?
इस अहम को मारो यारों
छोटी सी जिंदगी को यूँ ही संवारो यारों
जिंदगी नाम नहीं सांस लिए जाने का
यह सुकून है दिल और खून के रिश्ते निभाने का
ढूँढ रहे औरों में कमियां ,
खुद में कमियां ढूँढे कौन
यही प्रश्न जब मन में आए हो जाते क्यूँ हम सब मौन
हाँ, छोटी सी है जिंदगी
दिल मिले तो मिला वर्ना हाथ मिलाने में बुरा क्या है
हँस कर जी ले यह जिंदगी वर्ना मौत का इंतजार करने में रखा क्या है
