STORYMIRROR

जिस कमरे में जाती है उस कमरे-सी हो जाती औरत

जिस कमरे में जाती है उस कमरे-सी हो जाती औरत

1 min
41.4K


मुझे तलाश है एक ऐसे जहान की
जहाँ मुझे अभिनय न करना पड़े
रिश्तों के चरित्र में ढलकर,

जहाँ मुझे बँटना न पड़े
जैसे बँट जाते हैं
कमरे एक ही घर के..
मैं जिस कमरे में जाती हूँ
उस कमरे-सी हो जाती हूँ…

थोड़ा बँट जाती हूँ
सुबह की चाय के साथ चुस्कियों में,
दोपहर के खाने में
ऑफिस के टिफिन के डिब्बे की तरह
जहाँ एक में सिर्फ रोटी होती है
एक में सिर्फ सब्जी…

मैं बँट जाती हूँ
शाम को घर लौटते समय
अगले दिन की तैयारी
और बच्चों के होमवर्क में..

रात को बँटती नहीं बदल जाती हूँ
हक़ीकत के बिस्तर पर
कल्पनाओं को सुलाकर
अजीब से ख़्वाब बुनती हूँ…

और अगले दिन हो जाती हूँ कलम
और बाँट देती हूँ अपने ख़्वाबों को
आधा कविता में, आधा कहानियों में..

अपनी रूह के हर कतरे में
टपकती रहती हूँ
दिन की फटी छत से
रात के बर्तन में….

अपनी मुफलिसी को छिपाना नहीं आता
और ना ही आता है पुते चेहरों के साथ
फैमिली रेस्टोरेंट में बच्चों को पिज़्ज़ा खिलाना…

मुझे आता है बस अभिनय करना
रिश्तों के चरित्र में ढलकर…

बँट जाना घर के कमरों की तरह
जिस कमरे में जाओ
उस कमरे-सा हो जाना……….


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational