STORYMIRROR

Neha Singh

Inspirational

4.5  

Neha Singh

Inspirational

हां मुझे फ़र्क पड़ता है मां

हां मुझे फ़र्क पड़ता है मां

2 mins
378


मुझे फर्क पड़ता है मां हां मुझे फर्क पड़ता है तुम्हारे होने से

अगर आज तुम जंजीरे तोड़ कर खुद के लिए आगे बढ़ती हो

तो कल मेरे लिए नए दरवाजे खोलती हो

हां मुझे फर्क पड़ता है तुम्हारे होने से

क्योंकि तुम्हारे अंश से मैं अपना वंश चलाती हूं

हां मुझे फर्क पड़ता है तुम्हारे होने से

अगर आज तुम खुद के लिए लड़ती हो तो

कल मेरे लिए समाज में हौसला बनती हो

अगर आप खुले आसमान में उड़ती हो तो मुझे फर्क पड़ता है मां

क्योंकि मेरे लिए आसमान साफ होगा

ढेर सारे सपनों के साथ नई उम्मीदों के संग नए रंगों के पंखों के संग

क्योंकि कल मुझे उड़ने के लिए नए पंख मिलेंगे

हां मुझे फर्क पड़ता है तुम्हारे होने से मां


अगर आज तुम खुद के लिए आवाज उठाती हो तो

कल मेरे लिए समाज में उठने वाली आवाज बंद होगी

तुम निडर हो मां तुम देवी का स्वरूप हो संसार की रूपरेखा हो

संस्कारों की पीढ़ी हो एक बेटी का सम्

मान हो देश का अभिमान हो।

हां मुझे फर्क पड़ता है तुम्हारे होने से


एक हाथ से ढेर सारे रिश्ते छूटते हैं तो तुम दूसरा हाथ आगे बढ़ाती हो

खुद चावलों को ठोकर मारती हो अपने सारे सपने मिलो दूर फेंकती हो

एक परिवार को नई उम्मीद देती हो

हां मुझे फर्क पड़ता है तुम्हारे होने से

क्योंकि मुझे ये नए रिश्ते निभाना घर को जोड़े रखना

सपनों संग उड़ना खुद के लिए आवाज उठाना

बस जाते जाते मुझे सीखा जाती हो मां क्यों मां,

तू खुद के आंसू छुपाकर हमें हँसना सिखाती हो

क्यों अपने सपनों के रंग हमारी खुशहाल जिंदगी में भरती हो

मेरे लिए समाज में उठने वाली उंगलियों तुम अपने ऊपर लेती हो

ताकि मैं अपने जीवन में सुरक्षित रह पाऊं

हां , मुझे फर्क पड़ता है तुम्हारे होने से मां

इसलिए तुम मेरी इकलौती मां हो सुख दुख की सहेली हो ।।              


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational