STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Inspirational

4  

SNEHA NALAWADE

Inspirational

फिर एक पहल रिश्तों के सम्मान की

फिर एक पहल रिश्तों के सम्मान की

1 min
395


आज कल के इस दौर में रिश्तों के

मायने कितने बदल गए है ना 

एक वक्त हुआ करता था जब दादा-दादी

की गोद में बैठकर कहानियॉ सुना करते थे 


परंतु अभी तो बच्चे मोबाइल

लैपटॉप टीवी में ही रहते हैं दिन भर 

जिसके चलते उसका असर

शारीरिक और मानसिक विकास पर होता है 


अगर हम अभी यह बात

समझाने जाए तो सुनेगा कौन ?

ना बच्चे सुनेगे ना ही उनके

माता-पिता और कौन समझाए इन्हें 


चलिए फिर क्यूँ ना हम खुद से ही शूरुआ

त करे 

चलिए तो आज अभी दादा - दादी के पास जाकर

लोरियां कहानियां सुनते हैं उनसे सीख लेते हैं 

उनके जीवन के अनुभव को समझते हैं


जिसके चलते हम बहुत कुछ सीख सकते हैं

और कहीं ना कहीं उसके मुताबिक

व्यवहार भी कर सकते हैं 

इन सब का अनुभव हमारे साथ हो तो

मुश्किल कम और खुशिया दुगनी हो जाएं

स्वार्थ के हेतु नहीं बल्कि उनका विचार

करते हुए चीजें करनी चाहिए।

 

जिसके चलते उन्हें खुशी मिलेगी

और हमें उनका प्यार और दुआएँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational