STORYMIRROR

DR. RICHA SHARMA

Inspirational

4  

DR. RICHA SHARMA

Inspirational

विषय - नव वर्ष

विषय - नव वर्ष

2 mins
396

सुन ले-सुन ले मेरे भाई, नए साल की बधाई

होने वाली है पल में अब मेरी विदाई 

नए साल की बधाई.......


सुन ले-सुन ले मेरी बात, काबू में रखा कर जज़्बात

बीती जा रही है रात, कर ले प्रेम से मुलाकात

सुन ले-सुन ले मेरे भाई, नए साल की बधाई......... 

होने वाली है पल में अब मेरी विदाई, नए साल की बधाई..... 


तेरे स्वागत में देखो संसार सारा सज गया

खूब पटाखों के संग नव वर्ष मन गया

देख नए साल में विद्यालय भी तो सज गया

तुझको अपना फर्ज़ निभाना है, कर्म करते जाना है

आज मेरी बारी है तो कल तुझको भी जाना है

सुन ले-सुन ले मेरे भाई, नए साल की बधाई........ 

होने वाली है पल में अब मेरी विदाई, नए साल की बधाई.... 


सीमित दायरों के बीच विस्तार तुझको पाना है

संक्षेप में समझा रही हूँ बदलता ज़माना है

फिर भी तुझको प्यार भरा गीत तो हरदम गुनगुनाना है

दिल में उतरे जो ऐसे काम करते जाना है

नए साल का मेरा भी शुभ पैगाम लेते जाना है

सुन ले-सुन ले मेरे भाई, नए साल की बधाई.......... 

होने वाली है पल में अब मेरी विदाई, नए साल की बधाई.... 


अंत में कहती हूँ मन की बात, मौन रहकर देना साथ

सब्र का फल होता है मीठा मत करना तू कड़वी बात

चाव से जी लेना तुम मिलेगा फिर सबका साथ

सबका साथ सबका विकास, फिर जीवन में प्रकाश ही प्रकाश

काश! कुछ और घड़ी तेरे संग बिता पानी

नए साल के सुंदर गीत और भी मैं गा पाती

चाहत तेरी हो पूरी बस इतना ही मैं चाहती-

सुन ले-सुन ले मेरे भाई, नए साल की बधाई............. 

होने वाली है पल में अब मेरी विदाई, नए साल की बधाई.... 

सुन ले-सुन ले मेरे भाई, नए साल की बधाई.......... 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational