STORYMIRROR

DR. RICHA SHARMA

Inspirational

4  

DR. RICHA SHARMA

Inspirational

हार-जीत

हार-जीत

1 min
235


हार-जीत के चक्कर में कभी नहीं फंसना चाहिए। 

केवल आनंदमय वातावरण का मज़ा लेना चाहिए।। 


हार के प्रहार से भी जीत की बहार ले लेनी चाहिए। 

हर बार कोशिश को कामयाबी में बदलना चाहिए।। 

संघर्ष व सहनशीलता का स्वाद चख लेना चाहिए। 

हमें प्रेम तथा प्रेरणा से ही आगे बढ़ना चाहिए।। 


हारने के बाद भी बुलंद हौसले बरकरार रहें। 

स्नेह भरा संदेश सारे संसार में व्याप्त रहे।। 

थोड़े में ज्यादा का नेक इरादा पर्याप्त रहे। 

कुविचारों की भावनाएँ सदैव समाप्त रहें।। 


हार-जीत से हमें सच्ची प्रीत कर लेनी चाहिए। 

हर काम को करने की रीत कर लेनी चाहिए।। 

अंतर्मन की मधुर तान अवश्य सुन लेनी चाहिए। 

प्यार की राह बेफ़िक्र होकर चुन लेनी चाहिए।। 


हार या जीत की परवाह किए बिना आगे बढ़ना है। 

बेमतलब में हमको नहीं किसी से भी उलझना है।। 

सच्चे और नेक कार्यों को करने के लिए अड़ना है। 

प्रयास से प्रगति का डटकर मुकाबला करना है।। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational