STORYMIRROR

DR. RICHA SHARMA

Inspirational

4  

DR. RICHA SHARMA

Inspirational

ज़िंदगी उनके नाम

ज़िंदगी उनके नाम

1 min
394

ज़िंदगी उनके नाम करने में मैं अपनी शान समझती हूँ।

हर बार उनको आदर देना मैं अपना मान समझती हूँ।। 


ज़िंदगी उनके नाम बेफ़िक्र होकर कर दी है। 

मैंने यह मुनियादी आज अभी कर दी है।। 

ऐसा करके मैंने स्वयं को ही शांति दी है। 

इस तरह अपनी पीड़ा मैंने कम कर दी है।। 


ज़िंदगी उनके नाम करके मुझे अच्छा लगता है। 

जीवन का हर अधूरा सपना अब पूरा लगता है।। 

उनकी मीठी-मीठी बातों में फंसना अच्छा लगता है। 

उनको पाने का असंभव कार्य अब संभव लगता है।। 


ज़िंदगी उनके नाम अपनी मर्जी से ही की है। 

केवल उन्हें ही पाने की प्रभु से अरजी की है।। 

मैंने बस उनसे सच्ची बेइंतहा मोहब्बत की है। 

इस प्रकार अपनी ज़िंदगी उनके नाम की है।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational