STORYMIRROR

Meenakshi Gandhi

Inspirational

4  

Meenakshi Gandhi

Inspirational

तुम्हारे नाम दूसरा संदेश

तुम्हारे नाम दूसरा संदेश

1 min
271


जन्म तुमने लिया है

एक प्यारी बेटी के रूप में

और हमने भी 

एक माँ बाप के रूप में ।।


तुम्हारे लिए सब नया है

और हमारे लिए भी

कुछ ग़लतियाँ तुम हमारी माफ़ कर देना

कुछ हम सुधारने की कोशिश करेंगे ।।


इस नए सफर में 

काफी कुछ सीखना है

कुछ तुम सीख जाना

कुछ हम सीखने की कोशिश करेंगे ।।


थोड़ा तुम खुद संभल जाना 

थोड़ा हम संभालने की कोशिश करेंगे

थोड़ी हिम्मत तुम जुटा लेना

हम तुम्हारी ताक़त बनने की कोशिश करेंगे ।।


तुम अपनी राहें खुद चुनना

हम तुम्हारे हमराही बनने की कोशिश करेंगे

तुम हर मुसीबत से लड़ती जाना

हम तुम्हारा उत्साह बढ़ाने की कोशिश करेंगे ।।


तुम सपने बुनना और उनकी तरफ

बढ़ती रहना

हम तुम्हारे हर सपने का सम्मान करेंगे

तुम अपनी मंज़िलों के रास्ते तालाशना

हम तुम्हें दिशा देने की कोशिश करेंगे ।।


आसान तो नही होगा सब कुछ

पर नामुमकिन हम मिल कर बनने नहीं देंगे 

यूँ ही एक दूजे से सीखते सीखाते

हम जीवन को भरपूर जीने की कोशिश करेंगे ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational