पहचान
पहचान
इंसान की पहचान इंसानियत से,
सुहागिन की पहचान सुहाग से
बेटे की पहचान बाप से
ममता की पहचान औलाद से
सूरज की पहचान उजाले से
चांद की पहचान तारों से
काले की पहचान अंधकार से
रोशनी की पहचान दीपक से
कलम की पहचान स्याही से
नशे की पहचान नशेड़ी से
खुशी की पहचान मुस्कुराहट से
उम्मीद की पहचान इंतजार से
जीत की पहचान परिश्रम से
बीते कल की पहचान यादों से
रिश्तों की पहचान निभाने से
हर चीज की डोर है पहचानो से।
