दिल की धड़कन
दिल की धड़कन
दिल की धड़कन भी तो,
धक धक कर मधुर गीत गाती है,
जो समझते है दिल की बोली,
वो समझ जाते है,
नज़रों से दिल का,
कुछ खास रिश्ता है,
जब नज़र से नज़र मिलती है,
तभी तो ये दिल धड़कता है..
दिल की धड़कन भी तो,
धक धक कर मधुर गीत गाती है,
जो समझते है दिल की बोली,
वो समझ जाते है,
नज़रों से दिल का,
कुछ खास रिश्ता है,
जब नज़र से नज़र मिलती है,
तभी तो ये दिल धड़कता है..