STORYMIRROR

Twinckle Adwani

Others

4  

Twinckle Adwani

Others

भूल गए हम तुम्हें

भूल गए हम तुम्हें

1 min
13


भूल गए है तुम्हें हम

बस याद करती है माथे कि बिंदी

भूल गए है तुम्हें हम 

मगर याद करता है ये आईना

जब पहनते है तुम्हारी 

वो काली ,किम ड्रेस

भूल गए है हम तुम्हें

कमबख्त ये मोबाइल ओर कवर 

भूल नहीं पा रहे 

तुम्हारी दी वो चूड़ियां

खन खन कर

 तुम्हारे होने का एहसास दिलाती है

 भूल गए ,हम तुम्हें

तुम भी भूल जाओ

वो किताबें, वो खत 

कहाँ भूल पाया तुम्हें

भूल गए, हम तुम्हें

तुम भी भूल जाओ

चंचल है मन

भर जाती है ये आंखें

भूल गए हम तुम्हें

तुम भी ...



Rate this content
Log in