धन कि ताकत
धन कि ताकत


धन की महिमा अपार
धन बिना ना हो कोई काम
धन से रिश्ते नाते
धन बढाता मान सम्मान
धन बीना न कोई सुखी
धन से सेवा किजिए
देने से बढ़ता जाता
अध्यात्म धन जुड़ जाए
जगत में नाम हो जाए
धन निर्धन को कर दान
बढाए मान सम्मान
शिक्षा में कीजिए खर्च
बढ जाए ज्ञान
हर उम्र में रंग दिखाता
आवश्यकता अनुसार
व्यक्ति बदलता जाता
धन दुनियादारी सिखा देता
उम्र से पहले बड़ा बना देता
धन के अभाव में कमजोर हो जाते हैं
धन का ना करें दूरप्रयोग
धन का करें हम सम्मान
धन का न हो अभिमान
दूर उपयोग कांगड़ा बना देता
धन की महिमा पर अपार।