प्रकृति अनमोल उपहार
प्रकृति अनमोल उपहार
प्रकृति अनमोल उपहार, करो इसकी देखभाल
वृक्षों को न काटो, लगाओ बारम्बार
इसके बिना न होगा, मानव का उद्धार
वृक्षों बिना सुना रे संसार
पशु पक्षी का ना होगा जीवन आधार
तापमान बढ़ता जाएगा
बढ़ेगा प्रदूषण, होगी कई बीमारियां
समय से पहले सब नष्ट हो जाएगा
प्रकृति अनमोल उपहार करो इसकी देखभाल
बिना शुद्ध हवा बिन पानी क्या जीवन होगा
आने वाली पीढ़ी का क्या हश्र होगा
एक वृक्ष 10 पुत्र समान, ग्रंथों में भी इसका ज्ञान
मत करो इसका शोषण, यही हम सबका पोषण
प्लास्टिक का न करो इस्तेमाल
बिजली बचाकर करो शुरूआत
मिलकर वृक्ष लगाओ ,धरती को बचाओ
हर खुशी, गम में करो वृक्षों का आदान प्रदान
तभी तो होगा खुशहाल ये जहान
बच्चों को दो इसका ज्ञान
उसके बिना नहीं जीवन का उद्धार
