STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Inspirational

3  

Vimla Jain

Action Inspirational

विस्मृत पथ के साथी

विस्मृत पथ के साथी

1 min
137

विस्मृत पथ के साथी

 खंडहरों की दीवारें बोलें,

 बीते युग की गाथाएँ,

कभी थे ये शान के प्रतीक,

 अब खड़े हैं तन्हा साए।

 विस्मृत पथ पर चलते-चलते, नजरें ठहरीं एक बार,

 समय के आँचल में छुपे थे, इतिहास के ये संसार।

 सीमेंट के इस जंगल में,

खो गई उनकी पहचान,

 कभी जो दीपमालाओं से, जगमगाते थे महान।

 अब तो मन में आशा जागी, फिर से उनको देख आएँ,

सामने से जाते हुए एक प्यारी सी नजर इन पर डालकर हम विस्मृत इतिहास से मिल आएँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action