जिंदगी तेरी मेरी कहानी
जिंदगी तेरी मेरी कहानी
जिंदगी तेरी मेरी कहानी है
यह हकीकत हमने जानी है। जिंदगी ने हमको बहुत कुछ दिया है।
सारे पल हमने हंसी खुशी साथ में बिताएं है।
आने वाला समय भी हम अच्छी तरह बिता लेंगे
जिंदगी को अच्छी तरह
जीना ही जिंदगी की रवानी है।
क्योंकि एक तेरा साथ हमको सो जहां से प्यारा है।
तो ए तो जिंदगी जैसी भी जिंदगी हो उसको हम साथ में अच्छी तरह बिता लेंगे।
ऐसी खुशी अच्छे नेक काम करते हुए बिता जाएंगे।
हे ईश्वर से यह प्रार्थना कि हम दोनों का साथ हमेशा रहे ऐसे आशीर्वाद दे।
