मदद
मदद
जो उठाते है मदद को हाथ
उनके पास कोई सुपर पावर नहीं होता कि
वो चाहते है और सब सही हो जाता है,
उनमें तो होती है दूसरों को खुश देखने की इक्षा
उन्हे परेशानी से मुक्त करने की तमन्ना
तभी तो बिना किसी स्वार्थ के जो लोग दूसरों की मदद करते हैं
उनके काम स्वत: ही सफलता की ओर अग्रसर हो जाते हैं।
कोई उन्हे कुछ समझे न समझे पर ईश्वर उन्हे सदा
अपना अंश समझते हैं।
इसीलिये देते हैं बदले में उनके मन को शांति
और परमानन्द की अनुभूति कराते हैं।
