STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

अगर मुझे सुपर पावर मिल जाता

अगर मुझे सुपर पावर मिल जाता

1 min
325

अगर मुझे सुपर पावर मिल जाता !

तो मैं संसार की सारी समस्याओं को दूर भगाने के लिए

सतत रूप से प्रयासरत रहते, 

हुए इसमें सफ़ल हो जाता।


सभी को समान रूप से उनका हक-हूकुक 

दिला पाने में कामयाब हो जाता।

सबको भर -पेट भोजन और

पानी की सुविधा को उपलब्ध कराता 


सबको सम्मिलित करते हुए इस संसार को

ख़ुशहाल बनाने की हर सम्भव प्रयत्न करता।

संसार में अशांति का जड़ बन रहे

जाति-धर्म-नस्ल- क्षेत्र- भाषा की समस्या का हल कर 

सारे जहाँ में मानव धर्म की स्थापना के लिए

अपना सर्वस्व न्यौछावर करता।


जो एक-दूसरे के साथ जीना चाहते

उन-सबको एक-दूसरे से मिलाता ,

और इस तरह हंसी- खुशी और प्यार भरा 

खुश हाल संसार बनाने में सफल हो जाता !


अभी जब मेरे पास इसे करने की इच्छा शक्ति जगी है

वो भी किसी सुपर पावर से कम नहीं !

और मैं इन उद्देश्यों को इन्हीं इच्छा शक्ति के साथ ही

पूरा करने का सतत रूप से हर सम्भव प्रयासरत रहूंगा।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action