माँ बाप सुपर पावर।
माँ बाप सुपर पावर।


कुछ माता पिता बड़े अक्खड़ होते है,
उनके बच्चे उनसे भी बड़े अक्खड़ है।
बहुत ही बददिमाग व बदतमीज होते,
बड़े या छोटे का लिहाज़ भी ना करते।
ये बुजुर्गों के संग गलत व्यवहार करते,
बेटा या बेटी ऐसे बच्चे अभिशाप होते।
बच्चों का कोई कसूर नहीं होता इसमें,
माता पिता ही नहीं कोई लिहाज़ करते।
कोई सुपर पावर दुनिया में नहीं बनी है,
ऐसे लोगों को सही रास्ते पर ला सकते।
सब परिजन अपने बच्चों को संस्कार दे,
बच्चों के लिए माँ बाप सुपर पावर सदा।