STORYMIRROR

भावना भट्ट

Abstract

4  

भावना भट्ट

Abstract

हमारी पहचान है हिन्दी

हमारी पहचान है हिन्दी

1 min
460

आओ हिन्दी भाषा पर हम गर्व करें

हिन्दी भाषा का ही प्रयोग सर्वत्र करें

हिन्दी भाषा बोलने में न शर्म करें

हो सके तो हिन्दी को समर्थ करें


हिन्दी हमारी जननी, हमारी मातृभाषा है

हमारे लिए भाषा की परिभाषा है

उज्ज्वल भविष्य की आशा है

हर हिन्दुस्तानी की अभिलाषा है


हिन्दी अनेकता में एकता की पहचान है

हिन्दीभाषी कहलाने से बढ़ती हमारी शान है

हिन्दी है कितनी न्यारी, लगती है सबको प्यारी

हिन्दी में बसती हर हिन्दुस्तानी की जान है


अब धीरे-धीरे होने लगा हिन्दी का विलोपन

हमें हिन्दी भाषा को बचाना है

हिन्दी बोलने में शर्म महसूस न करें

ऐसा सुन्दर भविष्य सजाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract