STORYMIRROR

भावना भट्ट

Inspirational

4  

भावना भट्ट

Inspirational

हर कोई एक जैसा नहीं होता

हर कोई एक जैसा नहीं होता

1 min
554

सबकी अलग पहचान होती है

हर कोई एक जैसा नहीं होता

जो काम सुई कर सकती है

वो काम कोई हथियार नहीं कर सकता


सबका अपना महत्व है,

सबके हैं भिन्न-भिन्न गुण

चेहरा तो तस्वीर भी दिखाती है

पर सच दिखाता है सिर्फ़ दर्पण


तुम मानो तो पत्थर भगवान है

न मानो तो महज़ ठुकराने की वस्तु

आन्तरिक गुणों को पहचानकर,

बाहरी सुन्दरता को तज तू


इस जग में सब गुणों से महान हैं

जहाँ विश्वास है, वहीं भगवान हैं

स्वयं को किसी से कम न आँकना

दूसरों को देख तू क्यों परेशान है.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational