आया बैसाखी त्योहार
आया बैसाखी त्योहार
बैसाखी का त्यौहार आया ।
हर घर में है मंगल छाया।
हर किसान का मन हर्षाया।
भगवान को धन्यवाद का सबने मन बनाया।
ढोल नगाड़े ताशे के साथ भांगड़ा, गिद्दा नाच नाच कर
हंस खेल गाकर इस त्यौहार को मनाया।
सब ने अपना अनाज काटकर यह मंगल उत्सव मनाया।
आया बैसाखी का त्यौहार
लाया।
खुशियां हजार लाया
करते हैं हम मंगल कामना
सब की फसल भरपूर रहे।
धन धान से पूर्ण रहे।
स्वरचित
विमला जैन
