STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action Inspirational

3  

Vimla Jain

Tragedy Action Inspirational

शहीदों को श्रद्धांजलि नमन

शहीदों को श्रद्धांजलि नमन

1 min
140

शहीद दिवस आया है।

 सब शहीदों की याद लेकर आया है।

 कैसे अपनी जान की बाजी लगाकर शहीदों ने अपना परचम लहराया था।

 फांसी के फंदे को गले में फूल माला जैसे हंसते-हंसते पहना था।

 देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान पर खेला था।

आजाद, भगत सिंह सुखदेव जैसे बलिदानियों के बलिदान से इस देश का इतिहास लिखा गया है।

 नमन है आज सब शहीदों को इनकी वजह से हमने यह आजाद हिंदुस्तान पाया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy