शहीदों को श्रद्धांजलि नमन
शहीदों को श्रद्धांजलि नमन
शहीद दिवस आया है।
सब शहीदों की याद लेकर आया है।
कैसे अपनी जान की बाजी लगाकर शहीदों ने अपना परचम लहराया था।
फांसी के फंदे को गले में फूल माला जैसे हंसते-हंसते पहना था।
देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान पर खेला था।
आजाद, भगत सिंह सुखदेव जैसे बलिदानियों के बलिदान से इस देश का इतिहास लिखा गया है।
नमन है आज सब शहीदों को इनकी वजह से हमने यह आजाद हिंदुस्तान पाया है।
