STORYMIRROR

Rajeshwar Mandal

Tragedy

4  

Rajeshwar Mandal

Tragedy

मैं कौन हूं

मैं कौन हूं

1 min
263

मैं कौन हूं

मैं वो हूं जिसका

कोई मान नहीं

अर्थ नहीं

सम्मान नहीं

    

     अंश मात्र की रुखता से विचलित

     अंश मात्र की नम्रता पर समर्पित

     अंश  मात्र की स्नेह का प्यासा

     अंश मात्र में मेरी सम्पूर्ण परिभाषा

    

कभी रंग रुप पर

कभी गुण धर्म पर

और कुछ बहाने न मिले तो

कह अपसकुन नर


     बेवजह या बावजह 

     हर एक बात पर लताड़ा गया

     तोड़ा गया मरोड़ा गया

     कृत कृत पर

     खामखां झकझोरा गया


माना कि मेरी गलती का कारण

कुछ कच्ची उम्र की नादानी होगी 

या किशोरवय का अल्हड़पन

युवावस्था की मजबूरियां होगी

जो मैं चला हर बार एक ही डगर


      फिर हर रास्ते हर गलियां

      मैंने पाया सिर्फ कुत्ते और सियार

      जो स्वर्ण कंगन दिखा दिखा

      जज्बातों से किया बारम्बार शिकार


पर समय के साथ

मिली जो सीख

कि जज्बातों में आकर

फिर से मैं

खुशियों से

चहक जाऊं

बहक जाऊं

लहक जाऊं

बारम्बार

अब ऐसी कोई बात नहीं


      कागजी फूलों से आहत

      हृदय किया जो छलनी छलनी

      अब उससे क्या आश करूं

      तुम्हीं बताओ अब

      किस किस पर विश्वास करुं


 इस अंश मात्र के चक्कर में

 जब जब मैं छला गया

 तब तब मन में एक प्रश्न उठी

 मैं हूं कौन : मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ


 

       पंचतत्व निर्मित इस काया में

       देह दृष्टि में सिर्फ माया हूं

       भौतिक दृष्टि में नश्वर हूं

       किसी के लिए ईश्वर

       किसी के लिए राजेश्वर हूं

       जिसके हिस्से जैसा काम आया

       उनके नजरों में सिर्फ वैसा दर हूं।

             


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy