मैं अवसाद हूँ
मैं अवसाद हूँ
हाँ मैं अवसाद हूँ
उम्र की गिरह से आज़ाद हूँ
बूढ़े जवान हर किसी के पास हूँ
हाँ मैं अवसाद हूँ।
मस्तिष्क को जकड़ता नकारात्मक भास हूँ
खुशियों को छीनता अहसास हूँ
हाँ मैं अवसाद हूँ।
समाज में विषय एक उपहास हूँ
लोगों की गंभीरता से दरकिनार हूँ
हाँ मैं अवसाद हूँ।
