STORYMIRROR

Sneha Srivastava

Children Stories

4.5  

Sneha Srivastava

Children Stories

"वह थे एलियन"

"वह थे एलियन"

1 min
395


आकाश में आधी रात को,

एक उड़नतश्तरी देखी थी,

धरती के प्राणी नहीं थे वह,

 मुझे विश्वास है,

वह थे एलियन


रोशनी इतनी की लगा,

मानो सूरज ही उतर आया,

हो धरती पर,

इतनी रोशनी पहले नहीं देखी थी,

मुझे विश्वास है,

वह थे एलियन।


न तन पर कपड़े,

मुंह मानो जैसे लटट्टू था,

इतने अजीब नहीं किसी को,

ऐसा देखा था,

मुझे विश्वास है,

वह थे एलियन।


बातों में,

आवाज नहीं थी,

मानो सिर्फ था कंपन,

मुझे विश्वास है,

वह थे एलियन।


Rate this content
Log in